VIDEO: बिना हेलमेट के उल्टा बैठकर स्कूटर चलाया, अब मुंबई पुलिस ने सिखाया सबक; पूर्व बॉलीवुड स्टंटमैन इब्राहिम शेख के खिलाफ FIR दर्ज
Photo- X/@DiwakarSharmaa

Ex-Bollywood Stuntman Ibrahim Sheikh Fined: बॉलीवुड के पूर्व स्टंटमैन इब्राहिम शेख पर खतरनाक स्टंट करने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक्शन लिया है. मीरारोड की सड़कों पर स्टंट करने वाले 42 वर्षीय इब्राहिम शेख की स्कूटर जब्त कर ली गई और उन पर 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. काशिमीरा ट्रैफिक डिवीजन ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने इब्राहिम शेख की पहचान की और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और मोटर व्हीकल्स एक्ट की धारा 129 और 184 के तहत नया नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की.

दरअसल, इब्राहिम शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ था, जिसमें वो बिना हेलमेट पहने, स्कूटर पर उल्टा बैठकर स्टंट कर रहे थे. इस मामले में उन पर कानूनी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढें: बच्चे को सीने से लगाकर साड़ी में महिला ने किया खतरनाक स्टंट, Viral Video देख उड़े लोगों के होश

बॉलीवुड के पूर्व स्टंटमैन इब्राहिम शेख पर FIR दर्ज

वायरल स्टंट के बारे में शेख ने क्या बताया?

वायरल स्टंट के बारे में शेख ने बताया कि इसे ‘स्विचबैक’ कहा जाता है, जो आमतौर पर मोटरसाइकिल पर किया जाता है. उन्होंने कहा, “चूंकि मैं एक प्रशिक्षित स्टंटमैन हूं, इसलिए मैंने यह ट्रिक स्कूटर पर बिना किसी सपोर्ट के कर ली. लेकिन मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि वे ऐसे खतरनाक स्टंट व्यस्त सड़कों पर करने की कोशिश न करें.”

विज्ञापनों और टीवी सीरियल्स में किए स्टंट

शेख ने आगे बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में 24 साल तक स्टंटमैन के तौर पर काम किया. लेकिन 2015 में मनाली में हुए एक एक्सीडेंट के बाद यह पेशा छोड़ दिया. उन्होंने कहा, “मैंने बचपन में BMX फ्रीस्टाइल स्टंट्स सीखे थे और रोजाना मरीन ड्राइव पर प्रैक्टिस करता था. बाद में मैंने इस शौक को करियर में बदल दिया और बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे ‘धूम’, विज्ञापनों और टीवी सीरियल्स में स्टंट किए.”