कोरोना से जंग: मुंबई पुलिस के हेड कांस्टेबल की COVID-19 से मौत, अब तक 3 लोगों की गई जान
मुंबई पुलिस (Photo Credits: ANI)

कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी है जो आम लोगों की जान लगातार निगलती जा रही है. कोरोना वायरस को हराने के पुलिस, मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर, नर्स लगातार मेहनत कर रहे हैं. लोगों के जान की रक्षा करने वाले ये वीर खुद कोरोना वायरस के शिकार होते जा रहे हैं. मुंबई में पुलिस का एक और जवान कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा बैठा. एचसी शिवाजी नारायण सोनवने कुर्ला ट्रैफिक डिवीजन में तैनात थे जो कि 56 वर्ष के थे. मुंबई पुलिस ने अपने ट्वीट अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले रविवार को प्रदेश की राजधानी मुंबई में एक 52 वर्षीय कोरोना पीड़ित हेड कांस्टेबल संदीप सुर्वे की मौत हो गई थी. अब तक कोरोना वायरस के कारण तीन पुलिसवालों की मौत हो चुकी हैं.

बता दें कि फ्रंटफुट पर काम कर रहे पुलिस के जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आसानी से आ जा रहे हैं. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. जहां मरीजों की संख्या 8068 है. वहीं कोरोना वायरस के कारण अकेल मुंबई में 223 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस को हराने के लिए सयंम बरतने की जरूरत है. मुंबई पुलिस ने अब तक 95 से अधिक कोविड-19 मामलों को देखते हुए, उन अधिकारियों को कन्टेनमेंट जोन या धारावी और अन्य मलिन बस्तियों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात नहीं करने का फैसला किया है, जिन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या है.

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कोरोना वायरस के कारण आम जनता को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होने देंगे. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार लगातर कोशिश कर रही है. ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के कारण मुंबई पुलिस के जवान ही संक्रमित नहीं हो रहे हैं बल्कि डॉक्टर और पत्रकार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इस महामारी से लड़ने के लिए एक जुटता की बेहद जरूरी है.