मुंबई,महाराष्ट्र: गणेशोत्सव के दौरान कोकण जाने वाले प्रवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब मुंबई से मालवण तक का सफर मात्र 4 घंटे में तय किया जा सकेगा. फडणवीस सरकार ने इसको लेकर एक अहम निर्णय लिया है.मत्स्य एवं बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे की पहल पर मुंबई से मालवण, विजयदुर्ग और रत्नागिरी तक समुद्री जलवाहतूक सेवा शुरू की जा रही है.
इससे मुंबईकरों को भारी ट्रैफिक, खराब सड़कों और लंबी यात्रा के झंझट से बड़ी राहत मिलेगी. ये भी पढ़े:Mumbai To Mandwa Boat Service Will Be Closed: मुंबई से मांडवा के लिए चलनेवाले बोट सेवा 26 मई से होगी बंद
जल्द शुरू होगी हाईटेक बोट सेवा
इस जलमार्ग सेवा के तहत अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित एम टू एम (M2M) बोट का इस्तेमाल किया जाएगा. यह बोट 25 मई को मुंबई के भाऊचा धक्का (माझगांव डॉक) पर पहुंचेगी. यहीं से यात्रियों का समुद्री सफर शुरू होगा.मुंबई से मालवण/विजयदुर्ग: लगभग 4.5 घंटे में और मुंबई से रत्नागिरी सिर्फ 3 घंटे में पहुंच सकेंगे.
यात्रियों को कम समय और कम खर्च में मिलेगी सुविधा
गणेश चतुर्थी के दौरान हजारों की संख्या में लोग कोकण की ओर जाते हैं. हर साल इन प्रवासियों को खराब सड़कों, ट्रैफिक जाम और थकाऊ सफर का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए फडणवीस सरकार ने यह समुद्री परिवहन योजना शुरू की है.इस बोट सेवा को प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जा रहा है और जल्द ही इसके किराए को भी सुलभ और किफायती रखा जाएगा, ताकि आम आदमी भी इस सेवा का लाभ उठा सके.
कोकण यात्रा अब और आसान
सरकार की यह पहल ना केवल यात्रियों को राहत देगी, बल्कि कोकण क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगी. यह योजना भविष्य में अन्य तटीय शहरों को भी जोड़ सकती है.












QuickLY