मुंबई से मांडवा के लिए चलनेवाली वाटर ट्रांसपोर्ट की सुविधा यानी बोट सुविधा 26 मई से बंद होनेवाली है. मानसून को लेकर यह कदम उठाने की जानकारी है. इस बारे में नोटीफिकेशन मेरीटाईम बोर्ड ने जारी किया है. इसके साथ ही भाऊ का धक्का से लेकर मांडवा तक चलनेवाली रो -रो बोट नियमित रूप से शुरू रहेगी.
बता दे की मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया से लेकर मांडवा के दरम्यान बोट सेवा चलती है. जिसमें पीएनपी , मालदार और अजेंठा ऐसे तीन ऑपरेटर्स की ओर से यह बोट सेवा दी जाती है. हर साल इस रूट से 12 लाख यात्री सफ़र करते है. कोंकण के सबसे ज्यादा यात्री इसी मार्ग से होकर सफ़र करते है. इस रूट पर स्पीड बोट भी बड़ी तादाद में चलाई जाती है. यह भी पढ़े :Cyclone Alert: 23 मई तक बंगाल की खाड़ी में आ सकता है तीव्र चक्रवात, ओडिशा, महाराष्ट्र और गुजरात में दिखेगा असर
मानसून के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाटर ट्रांसपोर्ट को बंद किया जाता है. इस समय समुद्र काफी उफान पर रहता है, जिसके कारण कभी भी किसी भी तरह बड़ा हादसा हो सकता है. इस वजह से 3 महीने के लिए बोट सेवा बंद की जाती है. इस बार इस रूट पर 26 मई से सभी तरह की बोट सेवा बंद करने के निर्देश मेरीटाईम बोर्ड ने दिए है. जिसके कारण अब गेट ऑफ़ इंडिया से मांडवा जानेवाली बोट सेवा बंद हो जाएगी.