The Boat Caught Fire: अलीबाग के पास समुद्र में जा रही बोट में लगी आग,18 लोग थे सवार, सभी सुरक्षित, वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@ANI)

The Boat Caught Fire: अलीबाग के पास समुद्र में एक नाव में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक़ इस नाव में 18 लोग सवार थे. सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. आग किस वजह से लगी, ये जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है. जानकारी के मुताबिक़ मच्छीमार बोट में ये आग लगी थी. सुबह 3 से 4 बजे के दौरान ये आग लगी.

अलीबाग तट से करीब 6 से 7 समुद्री मील दूर राकेश गण की मछली पकड़ने वाली नाव में आग लग गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक और नौसेना ने तुरंत आपातकालीन स्थिति पर प्रतिक्रिया दी.नाव पर सवार सभी 18 चालक दल के सदस्यों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ.ये भी पढ़े:Mumbai: नाव से निकली गैस के कारण 2 लोगों की मौत और 4 अस्पताल में भर्ती

अलीबाग में बोट में लगी आग 

18 लोगों की जान बचाई

बताया जा रहा है कि अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं, जबकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समुद्री सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक आग में राकेश मारुति गण की नाव जलकर खाक हो गई. इसमें मछली पकड़ने के जाल समेत ज्यादातर सामान नष्ट हो चूका है. गनीमत है कि नाव पर सवार सभी 18 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.

पहले भी समुद्र में हो चुके है हादसे

बता दें की कुछ दिन पहले भी गेट वे ऑफ़ इंडिया से एलेफेंटा जा रही बोट में आग लगी लगी थी. जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई थी. इस हादसे में गनीमत है किसी की जान नहीं गई.