Lover Attacks Girlfriend with Blade in Dharavi: मुंबई के धारावी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 26 वर्षीय अब्दुल शेख नामक युवक ने अपनी 22 वर्षीय प्रेमिका की हत्या करने की कोशिश की. इसका कारण था प्रेमिका का शादी से इनकार करना. जिससे वह गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका पर ब्लेड से हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
9 साल पहले दोनों के बीच हुई थी दोस्ती
जानकारी के अनुसार पीड़िता धारावी के 60 फीट रोड के पास एक कपड़ा दुकान में सेल्सगर्ल के रूप में काम करती है. दोनों के बीच 9 साल पहले दोस्ती हुई थी. ऐसे में युवक वह अब अपना घर बसाना चाहता था. इसलिए वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन जब वह शादी की बात रखा तो उसकी प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया. जिसको लेकर वह बीते कुछ दिन से गुस्से में था यह भी पढ़े: Mumbai Shocker: सात महीने तक लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में कराटे प्रशिक्षक गिरफ्तार
ब्लेड से गले पर किया हमला
पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन उसने अपनी प्रेमिका को किसी अन्य पुरुष से बात करते देखा, जिससे वह और भड़क गया. गुस्से में उसने ब्लेड से प्रेमिका के गले पर हमला किया, जिससे खून बहने लगा. हालांकि, पीड़िता किसी तरह भागने में सफल रही और उसकी जान बच गई. हमले के बाद आरोपी अब्दुल शेख मौके से फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
7 जुलाई की घटना
पुलिस के अनुसार यह घटना 7 जुलाई की है. वारदात के बाद मामले में केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है. वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर डर और आक्रोश का माहौल है, क्योंकि धारावी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं असामान्य नहीं हैं.
इससे पहले मीरा रोड में कुछ इसी तरह की घटना
इससे पहले, मुंबई के मीरा रोड पर पिछले महीने एक समान घटना सामने आई थी, जहां 24 वर्षीय समसुद्दीन हफीज ने अपनी 21 वर्षीय प्रेमिका की शादी से इनकार करने पर बेरहमी से हत्या कर दी थी. धारावी की इस ताजा घटना में हालांकि पीड़िता की जान बच गई.













QuickLY