Mumbai Shocker: सात महीने तक लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में कराटे प्रशिक्षक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

मुंबई, 9 जुलाई : महाराष्ट्र के मुंबई में सात महीने तक 12-वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक कराटे प्रशिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि आरोपी दादर के शिवाजी पार्क इलाके में स्थित अपनी कक्षाओं में लड़की का यौन शोषण कर रहा था और उसे धमकी दे रहा था कि अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. अधिकारी ने कहा, ‘‘वह लड़की को यह कहकर धमकाता था कि वह उसकी मां से यह झूठ बोल देगा कि वह अश्लील गतिविधियों में लिप्त है. उसने लड़की से कहा कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसकी मां को नुकसान पहुंचाएगा.’’ यह भी पढ़ें : Bharat Bandh Today: आज ट्रेड यूनियंस का भारत बंद और विपक्ष का चक्का जाम, जानें कहां दिख रहा है इसका असर

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस की एक टीम आरोपी के घर भेजी गई, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.