![Mumbai Lockdown: मुंबई में कोरोना के बेकाबू रफ्तार से बिगड़े हालात, लॉकडाउन को लेकर आज हो सकता है बड़ा ऐलान Mumbai Lockdown: मुंबई में कोरोना के बेकाबू रफ्तार से बिगड़े हालात, लॉकडाउन को लेकर आज हो सकता है बड़ा ऐलान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/03/2-8-380x214.jpg)
Mumbai Lockdown: कोरोना संक्रमण के लगातार तेजी से बढ़ते नए मामलों से मुंबई में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. दरअसल, मुंबई में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. शहर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 8,646 नए मामले सामने आए हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कहा कि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. शहर में संक्रमितों की संख्या 4,23,360 हो गई है. कोरोना संक्रमण से मुंबई में 18 और मरीजों की मौत हो गई है. पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह से एक दिन में मौत का यह सबसे ज्यादा मामला है. शहर में अब तक 11,704 लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें- Maharashtra में कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल, पिछले 24 घंटे में आए 43183 नए केस, 249 लोगों की गई जान.
इससे पहले 28 मार्च को मुंबई में संक्रमण के 6,923 मामले आए थे. वहीं पिछले साल पांच दिसंबर को महानगर में 18 लोगों की मौत हुई थी. इस बीच, मुंबई में लॉकडाउन लगाए जाने के संकेत मिल रहे हैं. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) ने कहा है कि मुंबई में लॉकडाउन लगेगा या नहीं इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा. उन्होंने इस बात का इशारा किया कि मुंबई में जल्द ही लॉकडाउन लग सकता है और इस बारे में शुक्रवार को घोषणा की जा सकती है.
मुंबई में कोरोना का हाल-
Mumbai reports 8,646 new #COVID19 cases, 5,031 recoveries and 18 deaths today.
Total cases: 4,23,360
Total recoveries: 3,55,691
Active cases: 55,005
Total deaths: 11,704 pic.twitter.com/ppP7btcpLH
— ANI (@ANI) April 1, 2021
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को अधिकारियों से लॉकडाउन लागू करने के लिए एक ऐसी योजना तैयार करने को कहा था, जिसका अर्थव्यवस्था पर न्यूनतम प्रभाव पड़े. बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,183 नए मामले सामने आए हैं और 249 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं.