COVID-19 Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 43,183 नए मामले सामने आए हैं. 32,641 लोग ठीक हुए और 249 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 28,56,163 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 54,898 हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के 3,66,533 एक्टिव केस हैं. उधर, मुंबई (Mumbai) में भी कोरोना भीषण प्रकोप जारी है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 8,646 नए मामले सामने आए हैं. 5,031 लोग डिस्चार्ज हुए और 18 मृत्यु दर्ज की गई है. यह भी पढ़ें- Maharashtra Lockdown: उद्धव ठाकरे के बाद हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने भी दिए संकेत, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम नहीं हुए तो लगेगा लॉकडाउन.
वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) जिले में गुरुवार को 3,630 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 60 मरीजों की मौत दर्ज की गई. जिला सूचना कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नए मामले आने के साथ ही नागपुर में अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 2,29,668 तक पहुंच गई है जिनमें से 5,158 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में गहराया कोरोना संकट-
Maharashtra reports 43,183 new COVID-19 cases, 32,641 recoveries, 249 deaths in the last 24 hours
Total cases: 28,56,163
Total recoveries: 24,33,368
Active cases: 3,66,533
Death toll: 54,898 pic.twitter.com/aPpugamW74
— ANI (@ANI) April 1, 2021
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इस साल मार्च में कोविड-19 के 6,51,513 मामले आए जो पिछले पांच महीने में आए कुल मामलों का 88.23 प्रतिशत हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल एक अक्टूबर और 28 फरवरी 2021 के बीच कोरोना वायरस के 7,38,377 मामले सामने आए.
मुंबई में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार-
Mumbai reports 8,646 new #COVID19 cases, 5,031 recoveries and 18 deaths today.
Total cases: 4,23,360
Total recoveries: 3,55,691
Active cases: 55,005
Total deaths: 11,704 pic.twitter.com/ppP7btcpLH
— ANI (@ANI) April 1, 2021
आंकड़ों से पता चलता है कि पूर्व के महीनों की तुलना में मार्च 2021 में संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है. विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी मुख्य वजह यह है कि कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोग उपयुक्त व्यवहार नहीं अपना रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कई लोगों ने उचित दूरी के नियमों का पालन नहीं किया और मास्क भी नहीं लगाए। जिससे संक्रमण के मामले बढ़े हैं.