Maharashtra Lockdown: उद्धव ठाकरे के बाद हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने भी दिए संकेत, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम नहीं हुए तो लगेगा लॉकडाउन
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने संकेत दिया कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. क्योंकि सरकार के अनुरोध के बाद भी लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने मंगलवार को मीडिया के बातचीत में कहा कि सरकार की कोशिश है कि कोरोना के मामले कंट्रोल में आये. यदि कोरोना के मामले महाराष्ट्र में कंट्रोल में नहीं आया तो राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जा सकता है.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कंट्रोल में नहीं आये तो कितने दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. इस पर टोपे ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि राज्य में इसी तरह से कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो सरकार को लॉकडाउन लगाने पर मजबूर होना पड़ेगा. यह लॉकडाउन 5 दिन या उससे भी ज्यादा दिन के लिए हो सकता है. इस अंतिम निर्णय सीएम उद्धव ठाकरे को लेना है. वहीं अपने एक दूसरे बयान में टोपे ने कहा, कि आईसीयू और ऑक्सीजन बेड तेजी से भर रहे हैं क्योंकि लोग खराब स्थिति में अस्पतालों में आ रहे हैं क्योंकि उनका समय पर कोरोना परीक्षण नहीं हो रहा है. ऐसे में सरकार सभी से कोरोना जांच के लिए अपील कर रही हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच उद्धव ठाकरे लॉकडाउन के पक्ष में, NCP का विरोध, कहा- अन्य विकल्प पर करें विचार

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे जहां लॉकडाउन लगाना चाहते हैं. वहीं उनके साथ सरकार में शामिल एनसीपी के लॉकडाउन का विरोध कर रही है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र  फिर से लॉकडाउन की स्थित को झेल नहीं सकती है. इसलिए सीएम उद्धव ठाकरे से दूसरे ने विकल्प के बारे में विचार करने को कहा गया है. हालांकि विपक्ष में बीजेपी भी महाराष्ट्र में फिर लॉकडाउन लगाने का विरोध कर रही है.