मुंबई: मायानगरी मुंबई (Mumbai) से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. खबर है कि एक पति ने अपनी 6 महीने की गर्भवती पत्नी (6 Months Pregnant Woman) को चलती लोकल ट्रेन (Running Local Train) से धक्का दे दिया, क्योंकि वह चाहता था कि उसकी पत्नी अपना गर्भपात (Abort Fetus) करा ले, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 वर्षीय गर्भवती महिला को उसके पति ने दहिसर और मीरा रोड के बीच चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. बताया जा रहा है कि सागर ढोड़ी (Sagar Dhodi) नाम के शख्स की यह दूसरी पत्नी है और जब उसने उसे कथित तौर पर धक्का दिया तब दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. हालांकि महिला बाल-बाल बच गई, क्योंकि उस समय ट्रेन धीमी गति से चल रही थी.
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला रानी के गर्भावस्था का छठा महीना चल रहा है. सागर नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी बच्चे को जन्म दे और इसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई. इस घटना के बाद से आरोपी पति लापता है, लेकिन उसके खिलाफ हत्या और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.
पहली पत्नी के होते हुए भी आरोपी सागर का रानी से अवैध संबंध चल रहा था. पहली पत्नी से उसे दो बच्चे हैं. पीड़िता रानी के साथ अपने पति के अवैध संबंधों के बारे में जानने के बाद उसकी पहली पत्नी ने घर छोड़ दिया था. पहली पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद उसने 1 नवंबर को रानी से शादी कर ली, जो पहले से ही 6 महीने की गर्भवती थी.
आरोपी पति नहीं चाहता था कि वो उस बच्चे को जन्म दे, इसलिए दोनों के बीच अक्सर इस बात को लेकर लड़ाई होती थी. लगातार हो रहे झगड़े से तंग आकर रानी अपने मायके चली गई. हालांकि एक दिन सागर उससे मिला और उसे नालासोपारा में अपने एक दोस्त के घर साथ चलने के लिए कहा. इसके बाद पत्नी उसके साथ चल दी. यह भी पढ़ें: मुंबई: लोकल ट्रेन में सफर के दौरान महिला को हुई प्रसव पीड़ा, चलती ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म
लोकल ट्रेन में सफर करते समय दोनों दरवाजे के पास खड़े थे और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. सागर ने उसे पहले सीने पर मुक्का मारा और फिर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसने कथित तौर पर उसे चलती ट्रेन से धकेल दिया, जिसमें वो बाल-बाल बच गई. डॉक्टरों का कहना है कि महिला के गिरने के बाद भी उसके पेट में पल रहा बच्चा सुरक्षित है. फिलहाल इस वारदात के बाद से आरोपी पति फरार है और वह घर नहीं लौटा है, जबकि पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.