मुंबई: लोकल ट्रेन में सफर के दौरान महिला को हुई प्रसव पीड़ा, चलती ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म
लोकल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म (Photo Credits: ANI)

मुंबई: लोकल ट्रेन (Local Train) में सफर कर रही एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) द्वारा चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म देने की अनोखी घटना सामने आई है. घटना शनिवार की है, जब एक गर्भवती महिला अपने गर्भावस्था के आखिरी महीने में मुंबई की लाइफ लाइन (Mumbai's Life Line) कही जाने वाली लोकल ट्रेन से यात्रा कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, महिला छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) से ठाणे स्टेशन (Thane station) की तरफ यात्रा कर रही थी, लेकिन बीच रास्ते में ही सफर के दौरान महिला के पेट में अचानक से दर्द उठा और प्रसव पीड़ा के चलते उसने चलती ट्रेन (Child Birth in Local Train) में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

लोकल ट्रेन में बच्चे के जन्म के बाद महिला और नवजात शिशु को इमरजेंसी ट्रीटमेंट (Emergency Treatment) के लिए फौरन ठाणे रेलवे स्टेशन पर रेलवे के वन रुपी क्लिनिक (One Rupee Clinic) ले जाया गया. इस अस्पताल में महिला और उसके नवजात शिशु को जरूरी ट्रीटमेंट के साथ दोनों की प्राथमिक देखभाल की गई. यह भी पढ़ें: मुंबई: डोंबिवली स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, रेलवे की 'एक रुपये' क्लिनिक ने कराई नॉर्मल डिलीवरी

लोकल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म-

इस मामले में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन जब सीएसटी से ठाणे की ओर बढ़ रही थी, तब महिला को ट्रेन में प्रसव पीड़ा हुई और उसने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद महिला और उसके बच्चे की ठाणे रेलवे स्टेशन पर एक रुपए क्लिनिक में प्राथमिक देखभाल की गई और उसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. हालांकि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.