Mumbai High Tide Alert: मुंबई में बारिश के बीच समुद्र में हाई टाइड, आज दोपहर में उठेंगी 4.57 मीटर ऊंची लहरें
(Photo Credits ANI)

Mumbai High Tide Alert:  महाराष्ट्र समेत मुंबई में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. भारी बारिश के बीच समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. इसी को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समय-समय पर हाई टाइड अलर्ट जारी करती रहती है, ताकि लोग सतर्क रहें और समुद्र के किनारे जाने से बचें.

हाई टाइड को लेकर बीएमसी ने किया अलर्ट

BMC ने अलर्ट जारी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा की है कि 24 जुलाई को दोपहर 11:57 बजे समुद्र में 4.57 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है. वहीं, शाम 6:02 बजे लो टाइड रहेगा, इस दौरान लहरों की ऊंचाई लगभग 1.60 मीटर होगी. यह भी पढ़े: Mumbai High Tide Alert: मुंबई में बारिश के बीच हाई टाइड का अलर्ट, समुद्र में आज सुबह 11:24 बजे उठेंगी 4.04 मीटर ऊंची लहरें

 रात में फिर से हाई टाइड

बीएमसी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, रात 11:48 बजे एक और हाई टाइड की संभावना है, जिसमें 3.95 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

 25 जुलाई की सुबह फिर उठेंगी लहरें

बीएमसी के अनुसार, 24 जुलाई के बाद 25 जुलाई की सुबह 5:53 बजे एक लो टाइड की स्थिति बनेगी. इस दौरान लहरों की ऊंचाई 0.44 मीटर रहने का अनुमान है.

BMC की अपील

बीएमसी ने हाई टाइड के दौरान लोगों से समुद्र के किनारे न जाने की अपील की है, विशेष रूप से मछुआरों और समुद्र तटीय इलाकों में रहने वालों से. वहीं दोपहर और रात के हाई टाइड के दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सके.