मुंबई: फाइव स्टार होटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल भेजने वाले शख्स ने खुद को बताया लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य
मुंबई पुलिस (Photo Credits: ANI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित चार फाइव स्टार होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी ईमेल द्वारा दिया गया है. मुंबई पुलिस के संयुक्त सीपी अपराध ने बताया कि मुंबई के चार फाइव स्टार होटलों को ई-मेल पर बम की धमकी मिली है. ईमेल भेजने वाला खुद को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ सदस्य बता रहा है. पुलिस ई-मेल की जांच कर रही है. खबर के अनुसार इस लिस्ट में मुंबई का लीला होटल (The Leela Hotel), ग्रैंड हयात (Grand Hyatt), रमाडा (Ramada) और नरेंद्र मेहता की सेवन इलेवन होटल (Seven Eleven Hotels) शामिल है.

बता दें कि साल 2008 में मुंबई के ताज और ट्राइडेंट होटल में हुए भयानक आतंकी हमलों की याद अब तक शहर और पूरे देश के जहन में ताजा हैं. उन हमलों में करीब 200 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें कई विदेशी भी शामिल थे और पुलिस विभाग के कई जांबाज अफसर भी शहीद हुए थे. इस घटना के बाद से शहर की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार विभाग और एजेंसियां अलर्ट रहती हैं.

यह भी पढ़ें- मुंबई: लोवर परेल के Marathon Futurex बिल्डिंग में लगी आग, इमारत में है इजरायली दूतावास

खबर के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सभी हमलावर कराची से नाव के रास्ते मुंबई में घुसे थे. इस नाव पर चार भारतीय सवार थे, जिन्हें किनारे तक पहुंचते-पहुंचते खत्म कर दिया गया. इन हमलावरों ने रात के तकरीबन आठ बजे कोलाबा के पास कफ परेड के मछली बाजार से मुंबई में प्रवेश किया. वहां से वे चार ग्रुपों में बंट गए और टैक्सी लेकर अपनी मंजिलों का रूख किया था.