Mumbai Lift Accident: मुंबई के धारावी में दर्दनाक हादसा, लिफ्ट के गेट में फंसने से 5 साल के मासूम की मौत- सिर में लगी थी गंभीर चोट

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां पर एक बच्चे की लिफ्ट (Lift) में फंस जाने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मुंबई के धारावी (Dharavi Area) में शनिवार को एक लिफ्ट दुर्घटना में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे मोहम्मद हुजैफा शेख की उम्र महज 5 साल की थी. दरअसल मोहम्मद हुजैफा शेख अपने भाई-बहनों के साथ लिफ्ट में मौजूद था. लेकिन जब लिफ्ट रुकी तो सभी बच्चे उससे बाहर की तरफ निकलने लगे. इस दौरान मोहम्मद हुजैफा शेख लिफ्ट में लगे लकड़ी के दरवाजे और बाहरी ग्रिल के बीच फंस गया. उसके कुछ सकेंड के भीतर लिफ्ट अचानक उपर की तरफ बढ़ने लगी. लिफ्ट में फंसा मोहम्मद हुजैफा शेख बुरी तरह से घायल हो गया.

लिफ्ट में बच्चे के फंसने की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मुंबई:- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां पर एक बच्चे की लिफ्ट (Lift) में फंस जाने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मुंबई के धारावी (Dharavi Area) में शनिवार को एक लिफ्ट दुर्घटना में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे मोहम्मद हुजैफा शेख की उम्र महज 5 साल की थी. दरअसल मोहम्मद हुजैफा शेख अपने भाई-बहनों के साथ लिफ्ट में मौजूद था. लेकिन जब लिफ्ट रुकी तो सभी बच्चे उससे बाहर की तरफ निकलने लगे. इस दौरान मोहम्मद हुजैफा शेख लिफ्ट में लगे लकड़ी के दरवाजे और बाहरी ग्रिल के बीच फंस गया. उसके कुछ सकेंड के भीतर लिफ्ट अचानक उपर की तरफ बढ़ने लगी. लिफ्ट में फंसा मोहम्मद हुजैफा शेख बुरी तरह से घायल हो गया.

जिसके बाद मोहम्मद हुजैफा शेख सिर में गंभीर चोटें आईं. घटना के बाद बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई. जिसके बाद आननफानन में वहां पर मौजूद लोगों ने बच्चे मोहम्मद हुजैफा शेख को निकाला गया और जिसके बाद उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां और जांच के बाद डॉक्टरों ने मोहम्मद हुजैफा शेख मृत घोषित कर दिया. यह घटना धारावी के पालवाडी के कोजी शेल्टर इमारत में दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर हुई. Kanpur: जो 7 साल बेटा पिता को मानता था हीरो, उसी ने गला दबाकर कर दी हत्या, बोला-चैन की नींद सो गया.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इससे पहले मध्य मुंबई (Central Mumbai) में एक भवन के भूमिगत तल में पानी से भरी लिफ्ट में फंसकर दो चौकीदारों की मौत हो गई थी. घटना अग्रिपाड़ा इलाके के कालापानी जंक्शन के नजदीक एक ऊंची इमारत नथानी रेजिडेंस में हुई थी. दोनों चौकीदार पानी की आपूर्ति के लिये एक वॉल्व खोलने लिफ्ट से भूमिगत तल पर गए थे, लेकिन रातभर हुई बारिश के चलते बेसमेंट में पानी जमा हो गया था। जैसे ही लिफ्ट खुली, उसमें भी पानी भर गया. जिसमें फंसकर उनकी मौत हो गई.

Share Now

\