मुंबई. कोरोना का कोहराम देश में थमा नहीं है. कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है, कोरोना का सबसे अधिक असर मुंबई में दिखा है. वहीं मुंबई में आग लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार साउथ मुंबई (Mumbi) स्थित क्राफर्ड मार्केट (Crawford Market) में भीषण आग (Major Fire) लगने की खबर है.
बता दें कि आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर चार दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि आसमान में धुंए का गुब्बारा दिखाई दे रहा है. इससे पहले 27 मई को दक्षिण मुंबई स्थित एक फाइव स्टार होटल में भीषण आग लगी थी. इस दौरान 25 डॉक्टरों सहित दो अन्य को बचाया गया था. यह आग मेट्रो सिनेमा के नजदीक होटल फॉर्च्यून में लगी थी. यह भी पढ़ें-मुंबई के पांच मंजिला होटल में लगी आग पर पाया गया काबू, 25 डॉक्टरों की बचाई गई जान
क्रॉफर्ड मार्केट में लगी भीषण आग, देखें वीडियो
#BreakingNews | Fire breaks out at Mumbai's Crawford market. Smoke envelopes the heritage building. #Mumbai #Crawfordmarket pic.twitter.com/iDnOFGdZ4T
— Abhishek Bhate (@BhateAbhishek) June 11, 2020
आग का एक और वीडियो देखें-
Huge fire at Crawford Market Mumbai 🙏🤦🏻♂️ pic.twitter.com/ywb0SriD0w
— Nadeem Siddiqui (@osmaniaprinting) June 11, 2020
एक अन्य यूजर ने भी आग लगने का वीडियो किया शेयर-
Major blaze in #Mumbai’s Crawford market area #Mumbai pic.twitter.com/iXikPrxxP