मुंबई के अब्दुल रहमान स्ट्रीट पर स्थित बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई है. ये मामला तीन अगस्त को दक्षिण मुंबई के मस्जिद इलाके की चार मंजिला व्यावसायिक इमारत का है. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. मुंबई फायर ब्रिगेड के प्रमुख पी.एस. राहंगडाले ने बताया कि, 'फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को आज सुबह 4.24 बजे एक फोन आया, जिसमें चेतावनी दी गई है कि अब्दुल रहमान सड़क पर स्थित नवरंग बिल्डिंग में एक बड़ी आग लग गई है," उन्होंने बताया कि हमने तुरंत चार अग्निशमन दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा. आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जो बिजली के तारों और मचान और मेजेनाइन फर्श तक ही सीमित था. आग के कारण घने धुएं ने इमारत को घेर लिया, जिससे बचाव अभियान के दौरान कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था.
Mumbai: Fire broke out at Navrang building in Abdul Rehman Street, earlier today. Firefighting operations underway. A firefighter has been moved to a hospital due to suffocation. pic.twitter.com/A3WzY2twC4
— ANI (@ANI) August 3, 2019
यह भी पढ़ें: मुंबई: वडाला के रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 15 लोग घायल
दमकल कर्मियों ने कुछ लोगों को इमारत की ऊपरी मंजिलों से बचाया. अग्निशमन अभियान के दौरान एक फायरफाइटर को दम घुटने की वजह से अस्पताल ले जाना पड़ा. घटनास्थल पर अब भी बचाव कार्य जारी है.