मुंबई के वडाला इलाके के कमला राम नगर में भीषण आग लगने से 15 लोग घायल हो गए. श्री गणेश साईं नामक इस इमारत के पहले मंजिल पर सुबह के 3 बजे आग लग गई. घायलों को इलाज के लिए केइएम अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है. वहीं आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल अभी तक आग लगने की मुख्य वजह सामने नहीं आई है. वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड जांच कर रही है.
आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. कुछ दिनों पहले जोगेश्वरी वेस्ट के न्यू लिंक रोड पर अकबर अली कंपाउंड में एक दुकान में भयंकर आग लग गई. वहीं 30 अप्रैल को मुंबई के गोरेगांव इलाके के कामा इंडस्ट्रियल इस्टेट में मौजूद एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. बता दें कि अंधेरी के यारी रोड एरिया में स्थित माजिल मस्जिद चौक पर स्थित सरिता बिल्डिंग (Sarita Building) की चौथी मंजिल पर आग लग गई थी.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली के कालिंदी कुंज में फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, रोकी गई मेट्रो
Mumbai: Fire broke out on 1st floor of Shree Ganesh Sai SRA building near Barkat Ali Naka in Kamla Ram Nagar, Wadala (E), around 3am today. Fire under control. Injured taken to KEM Hospital. Dr Shrikant, CMO KEM Hospital, says,"15 people were admitted, their condition stable now"
— ANI (@ANI) June 21, 2019
गौरतलब हो कि गर्मी के चरम पर पहुचने के साथ ही देशभर में आग लगने की घटनाएं भी काफी बढ़ गई है. आज सुबह दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्राइवेट स्कूल में आग लग गई. इस हादसे में दो बच्चों सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई.