मुंबई: फायर ब्रिगेड ने 54 वर्षीय महिला को नाव से बचाया, पानी भरने की वजह से घर में बिना बिजली के फंसी थी अस्थमा पीड़िता
महिला को नाव से बचाकर ले जाते फायर ब्रिगेड कर्मचारी, फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

भारी बारिश की वजह से पूरी मुंबई डूब गई थी, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. पानी भर जाने की वजह से लोग घरों से नहीं निकल पा रहे थे, बिजली चली गई थी. जिसकी वजह से अस्थमा पीड़ित और बीमार लोगों के जान पर बन आई थी. मुंबई के कलीना में ऐसा ही एक मामला सामने आया. यहां स्थित एयर इंडिया कॉलोनी में एक 54 वर्षीय महिला बिना बिजली के घर के अंदर फंसी हुई थी. महिला अस्थमा से पीड़ित थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने महिला को जल भराव की वजह से नाव की मदद से बचाया. बिजली न होने की वजह से बूढ़ी महिला अपने अस्थमा के पंप का इस्तेमाल नहीं कर पा रही थी, जो उसके लिए बहुत जरुरी था. फायर ब्रिगेड ऑफिसर के अनुसार पीड़ित महिला ने प्राइवेट एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन चारों ओर ज्यादा पानी भरे होने की वजह से वो अंदर घुस नहीं पाए. जिसके बाद उसने फायर ब्रिगेड को कॉल किया

जिन्होंने नाव की मदद से महिला को बचाया.

यह भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश, रेल-सड़क और हवाई यातायात प्रभावित

फायर ब्रिगेड ऑफिसर ने बताया कि हमने 4 से 5 फिट पानी में उतरने वाली नाव के सहारे महिला को उनकी दोस्त के घर अकोला ले आए. जहां वो इलाज के लिए अपने अस्थमा पंप का इस्तेमाल आसानी से कर पा रही थीं.