मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को हुए फुट ओवरब्रिज हादसे के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमसी ने फुट ओवरब्रिज के संरचनात्मक ऑडिट (Structural Audit) और रिपेयर वर्क (Repair Work) को सुपरवाइज कर रहे एग्जक्यूटिव इंजीनियर ए. आर. पाटिल और असिस्टेंट इंजीनियर एस. एफ. ककुलते को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही बीएमसी ने दो रिटायर्ड चीफ इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश और कॉन्ट्रैक्टर आरपीएस इंफ्रा को ब्लैकलिस्ट किए जाने को लेकर शो कॉज नोटिस भी जारी किया है.
बीएमसी ने हादसे को लेकर प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि संरचनात्मक ऑडिट गैर-जिम्मेदार और लापरवाह तरीके से किया गया. इस हादसे से बचा जा सकता था अगर स्ट्रक्चरल ऑडिट अच्छे से किया जाता. बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को तत्काल जांच कर फुट ओवरब्रिज के गिरने के पीछे जिम्मेदार लोगों की 'शाम तक प्राथमिक जिम्मेदारी तय' करने को कहा था. यह भी पढ़ें- मुंबई CSMT पुल हादसा: कांग्रेस ने रेल मंत्री पीयूष गोयल की बर्खास्तगी की मांग की
Brihanmumbai Municipal Corporation orders suspension for Executive Engineer AR Patil who supervised the structural audit work in 2017-18 and Assistant Engineer SF Kakulte who supervised the repair work in 2013-14. A full-fledged departmental enquiry be carried out against them.
— ANI (@ANI) March 15, 2019
इस एफओबी के गिरने से छह लोगों की जान चली गई थी जबकि 31 घायल हुए थे. दक्षिण मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में घायलों से मिलने के दौरान फडणवीस ने कहा था कि 'यह बेहद गंभीर मामला है' कि पुल जिसका पहले से संरचनात्मक ऑडिट किया गया था, अचानक से गिर गया. उन्होंने कहा, "यह शहर के पुलों के ऑडिट पर भी सवाल उठाता है. सभी पुल जिनके संरचनात्मक व सुरक्षा ऑडिट किए जा चुके हैं, उन्हें दोबारा देखने की जरूरत है." यह भी पढ़ें- मुंबई हादसा: CSMT स्टेशन के पास जिस फुट ओवरब्रिज पर हुआ हादसा, कभी आतंकी कसाब ने उसी ब्रिज का इस्तेमाल किया था
मुंबई पुलिस ने बीएमसी और रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या के आरोप में मामले दर्ज किए हैं. यह पुल महज संरचनात्मक ऑडिट के छह महीने बाद ही गिर गया. इसके संरचनात्मक ऑडिट में मामूली सुधार की बात कही गई थी.