कांग्रेस (Congress) ने मुंबई में एक फुटओवर पुल के ढहने की घटना पर बृहस्पतिवार को दुख जताया और कहा कि बार बार हो रहे इस तरह के हादसों की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाये. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई ब्रिज हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने कहा, ''आशा करता हूं कि प्रशासन त्वरित कदम उठाएगा और घायलों को तत्काल चिकित्सा मदद मुहैया कराएगा.''
उन्होंने हाल के कुछ वर्षो में फुटओवर पुलों के ढहने की घटनाओं का हवाला देते हुए आरोप लगाया, ''बार बार हो रहे इस तरह के हादसों के लिए मोदी सरकार और महाराष्ट्र सरकार जिम्मेदार है.'' यह भी पढ़ें- मुंबई: CSMT स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज गिरा, 5 लोगों की मौत, 36 घायल, CM देवेंद्र फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
Deeply saddened to learn about the #MumbaiBridgCollapse where several people are still reportedly trapped.
My deepest condolences to the families of innocent victims of this terrible tragedy. Hope administration takes swift action & provides urgent medical help to injured. 1/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 14, 2019
Modi Govt & Mah. Govt are criminally culpable for inaction leading to repeat tragedies-:
29/9/2017-Elphistone Stampede.
3/7/2018-Andheri Bridge Collapse.
Rly Min’s tall claims of Audit have failed time and again.
Rly Min, Piyush Goyal must resign or be sacked.
2/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 14, 2019
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, '' ऑडिट से जुड़े रेल मंत्री के बड़े बड़े दावे बार बार गलत साबित हुए हैं. पीयूष गोयल को इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाए.''