मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus) रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को साढ़े सात बजे एक बड़ा हादसा हुआ है. फुटओवर ब्रिज (Bridge Collapses) हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. लेकिन इस ब्रिज को 'कसाब ब्रिज' भी कहने लगे थे. क्योंकि 2008 में नवंबर के महीने में जब मुंबई आतंकी हमले के कांप उठी थी. उस दौरान हमले के वक्त इसी ब्रीज रास्ते से आतंकी कसाब कॉमा अस्पताल पहुंचा था.
26/11 के हमले के दौरान इस ब्रिज का इस्तेमाल आतंकी अजमल आमिर कसाब और इस्माइल खान ने किया कई लोग इस ब्रिज को 'कसाब ब्रिज' भी कहने लगे. बता दें कि इस हादसे में अपूर्व प्रभु (35), रंजना तांबे (40), भक्ति शिंदे (40), जाहिद शिराज खान (32) और टी सिंह (35) की मौत हो गई. जिसमें दो महिलाएं प्रभु और तांबे जीटी अस्पताल के कर्मचारी हैं.
यह भी पढ़ें:- मुंबई: CSMT स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज गिरा, 6 लोगों की मौत, 36 घायल, CM देवेंद्र फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
वहीं इस हादसे के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे के ऐलान के साथ हादसे के जांच के आदेश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मुंबई में फुट ओवरब्रिज ढहने से लोगों की मौत से शोकाकुल हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.
Maharashtra: Morning visuals from the spot where part of a foot over bridge near CSMT railway station collapsed in Mumbai yesterday. 6 people had died in the incident. pic.twitter.com/4qQ909Zznc
— ANI (@ANI) March 15, 2019
गौरतलब है कि पिछले साल मुंबई में भारी बारिश की वजह से अंधेरी स्टेशन के करीब एक फुट ओवरब्रिज का हिस्सा गिर जाने से वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई थी. इस हादसे में 5 लोगों के जख्मी होने की खबर आई थी.