मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट 20 नवंबर को 6 घंटे रहेगा बंद, जानें क्या है वजह
Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport | PTI

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो देश का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट माना जाता है, 20 नवंबर को कुछ घंटों के लिए पूरी तरह बंद रहने वाला है. इस बंदी का असर हजारों यात्रियों पर पड़ सकता है. अडाणी ग्रुप और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा संचालित मुंबई एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) हर साल मानसून के बाद रनवे की खास मरम्मत करता है. इसी क्रम में इस साल भी 20 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सभी फ्लाइट ऑपरेशंस रोक दिए जाएंगे. इस दौरान एयरपोर्ट के दोनों रनवे मुख्य रनवे 09/27, सेकेंडरी रनवे 14/32 पूरी तरह से नॉन-ऑपरेशनल रहेंगे.

एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि यह रख-रखाव फ्लाइट सुरक्षा, एयरपोर्ट की क्षमता और अंतरराष्ट्रीय एविएशन मानकों को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है. इस मरम्मत में रनवे की सतह की जांच और मरम्मत, लाइटिंग और मार्किंग सिस्टम की तकनीकी जांच, ड्रेनेज सिस्टम की समीक्षा शामिल होगी.

950 फ्लाइट्स रोजाना, क्या होगा असर

मुंबई एयरपोर्ट पर रोजाना लगभग 950 उड़ानें संचालित होती हैं. ऐसे में 6 घंटे की यह बंदी शेड्यूल पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है. यात्रियों को उड़ानों के समय में बदलाव देखने को मिल सकता है.

NOTAM जारी, एयरलाइंस को दी गई पहले से सूचना

एयरपोर्ट ने पहले ही NOTAM (Notice to Airmen) जारी करके एयरलाइंस और संबंधित एजेंसियों को जानकारी दे दी है. इससे फ्लाइट शेड्यूल फिर से प्लान किए जा सकेंगे, ग्राउंड स्टाफ की तैयारी पहले से हो सकेगी और यात्रियों को परेशानी कम होगी.

यात्रियों के लिए सलाह

यदि आप 20 नवंबर को मुंबई से उड़ान भरने या वहां आने की योजना बना रहे हैं, तो अपनी एयरलाइन से अपडेट लेते रहें. बदले हुए शेड्यूल को चेक करते रहें.