![Dadar Railway Station Platform Renumbering: यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत! आज से बदल गए मध्य रेलवे दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म के नंबर, चेक डिटेल्स Dadar Railway Station Platform Renumbering: यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत! आज से बदल गए मध्य रेलवे दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म के नंबर, चेक डिटेल्स](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/12/Centraly-Railway-380x214.jpg)
Dadar Railway Station Platform Renumbering: मुंबई के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक दादर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म को लेकर लंबे समय से चली आ रही कन्फ्यूजन को ख़त्म कर दिया गया. मध्य रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए दादर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को रिनंबरिंग किया. रिनंबरिंग के बाद अब दादर मध्य रेलवे का प्लेटफोर्म 1 से 7 नंबर तक ख़त्म करके नया नंबर 8 नंबर से लेकर 14 नवंबर प्लेटफॉर्म किया.
मध्य और पश्चिम रेलवे के दादर स्टेशन पर वर्तमान में कुल 14 प्लेटफार्म हैं, जिनमें से सात पश्चिम रेलवे के अंतर्गत और सात मध्य रेलवे के अंतर्गत हैं. जिसको लेकर यात्रियों को यात्रा के दौरान कन्फ्यूजन होता था. क्योंकि पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे दोनों स्टेशन के नम्बरिंग एक नंबर प्लेटफॉर्म से शुरू होते थे. लेकिन रेलवे के रिनंबरिंग के बाद लोगों की कन्फ्यूजन ख़त्म हो जाएगा. क्योंकि अब दादर का मध्य रेलवे 8 से 14 नवंबर प्लेटफार्म हो गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Hoax Call: मुंबई के CSMT, दादर, भायखला स्टेशनों और अमिताभ बच्चन के बंगले में बम की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया
Tweet:
🟠From today 09/12/23 Saturday, platform numbers of DADAR station/CR changed. pic.twitter.com/ExGWPXKt5E
— Central Railway (@Central_Railway) December 9, 2023
रिनंबरिंग के बाद के नंबर:
प्लेटफॉर्म नंबर 1 अब प्लेटफार्म 8 नंबर से जाना जायेगा होगा.
प्लेटफार्म नंबर 3 अब प्लेटफार्म नंबर 9 होगा.
प्लेटफार्म नंबर 5, प्लेटफार्म नंबर 11 होगा.
प्लेटफार्म नंबर 6 अब प्लेटफार्म नंबर 12 होगा.
प्लेटफार्म नंबर 7 अब प्लेटफार्म नंबर 13 होगा.
प्लेटफार्म नंबर 8 अब प्लेटफार्म नंबर 14 होगा
वहीं मध्य रेलवे का प्लेटफार्म नंबर 2 - को 1 की चौड़ाई बढ़ाने के लिए छोड़ दिया गया. जिसकी चौड़ाई बढाया जाएगा. ताकि पीक समय में स्टेशन पर भीड़ होने पर यात्रियों को यात्रा के दौरान दिक्कत ना हो.