Mumbai Local Train Update: मुंबई में भारी बारिश के बीच मध्य रेलवे की ट्रेने वैसे ही देरी से चल रही थी. बारिश के बीच माटुंगा-सायन स्टेशन (Matunga and Sion Station) के बीच तकनीकी समस्या के चलते मध्य रेलवे की ट्रेनें 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. जिससे इन स्टेशनों पर भीड़ लगनी शुरू होगी है. लोग सुबह- सुबह ऑफिस जाने को लेकर परेशान दिखें. हालांकि यात्री बस समेत दूसरे अन्य साधन से ऑफिस पहुंचने के कोशिश कर रहे हैं. ताकि वे समय पर ऑफिस पहुंच सके.
दोनों स्टेशन के बीच आई तकनीकी समस्या के बाद मध्य रेलवे ने सूचित करते हुए बताया कि माटुंगा और सायन स्टेशनों के बीच तकनीकी समस्या के कारण मध्य रेलवे की लोकल ट्रेनें 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. ओवरहेड वायर की समस्या के कारण अप दिशा की एक लोकल ट्रेन अप फास्ट लाइन पर लगभग 35 मिनट (सुबह 7.45 से 8.20 बजे) तक खड़ी रही. इसके बाद कुछ ट्रेनों को धीमी लाइन पर डायवर्ट किया गया, जिसके परिणामस्वरूप सभी लोकल ट्रेनें लगभग 15 मिनट की देरी से चलीं. यह भी पढ़े: Mumbai Local Train Mega Block: मुंबई वालों के जरूरी सूचना! सेंट्रल रेलवे का 63 घंटे का मेगा ब्लॉक, लोकल ट्रेनों में यात्रा करने से बचें!
माटुंगा-सायन स्टेशन के बीच तकनीकी समस्या:
Mumbai | Central Railway locals are delayed by 15 minutes due to a technical issue between Matunga and Sion stations. A local train in Up direction was stranded for nearly 35 minutes (7.45 am to 8.20 am) on Up fast line due to overhead wire issue. Few trains were diverted on slow…
— ANI (@ANI) July 24, 2024
वहीं ट्रेनों की आवाजाही जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. रेलवे से जुड़े कर्मचारी ओवरहेड वायर की समस्या को दूर करने में जुटे हुए हैं. मौके पर रेल से जुड़े कर्मचारी के साथ ही अधिकारी भी मौके पर मौजूद है. उनकी तरफ से दावा किया गया है कि समस्या को जल्द से जल्द ठीक कर लिया जायेगा.