महाराष्ट्र: मुंबई में COVID-19 से पीड़ितों की बढ़ी संख्या, हिंदमाता फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट किए मरीज
हिंदमाता फ्लाईओवर के निचे मरीजों को किया गया शिफ्ट (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रभाव महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. महाराष्ट्र के मुंबई में लगातार मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मुंबई में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए केईएम अस्पताल (Mumbai's King Edward Memorial (KEM) hospital) के तकरीबन 60 अन्य बिमारियों से पीड़ित मरीजों को ओपीडी मरीजों को निकालकर हिंदमाता फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट किया गया है. फ्लाईव ओवर के निचे उनके साथ परिजनों को रहने की व्यवस्था की है. मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने यह व्यवस्था की है, बता दें कि पिछले कुछ दिनों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ा है जिसके बाद उन्हें रखने के लिए अस्पताल में पर्याप्त जगह नहीं थी.

बता दें कि जिन मरीजों को हिंदमाता फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट किया है उनकी माली हालत उतनी बेहतर नहीं है. जिसके कारण उनके कई परिजनों को फूटपाथ पर रहकर दिन गुजरना पड़ रहा था. कई लोगों ने इसे बेहतर बताया कि यह फूटपाथ पर रहने से बेहतर है. वहीं इस वीडियो में देख सकते हैं कि इसमें नजर आने वाले अधिकांश लोग गरीब तबके के हैं. वहीं महिला रिपोर्ट के सवाल पर एक शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है और अस्पताल में भर्ती है. सुविधा का अभाव है. दुवाओं से उम्मीद हैं. वहीं एक शख्स कैंसर का मरीज है और यहां पर उसका कोई परिजन भी नहीं है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि फ्लाईवओवर के निचे रहने वाले मरीजों का इलाज किस तरह से किया जाएगा. क्योंकि यहां पर मुलभुत सुविधाओं का आभाव ज्यादा है.

ट्वीट:-

मामला सामने आने के बाद कई सोशल वर्कर सामने आए हैं, जो हिंदमाता फ्लाईओवर के निचे रहने वाले मरीजों को जरूरत की चीजें मुहैया करा रहे हैं. उन्हें ब्रश, टूथ पेस्ट, समेत खाने पिने की चीजें मुहैया करा रहे हैं. वहीं अब इस मामलें पर सियासी रंग भी चढ़ने लगा है, बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने कहा कि इन मरीजों को जल्दी-जल्दी से महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राकेश टोपे दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करें और उन्हें जरूत की चीजें मुहैया कराएं.

ट्वीट:-

ट्वीट:-

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में रविवार को 134 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,895 पर पहुंच गई है. वहीं राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 113 मामले मुंबई शहर से हैं, सात मामले ठाणे जिले के मीरा भायंदर इलाके से हैं. इसके अलावा चार मामले पुणे शहर से, नवी मुंबई,ठाणे शहर और वसई विरार से दो-दो तथा रायगढ,अमरावती,भिवंडी तथा पिंपरी चिंचवड से एक-एक मामले सामने आए हैं.