Best Strike: हड़ताल का आज सातवां दिन, रिक्शा और टैक्सी वालों की मनमानी जारी, आम जनता परेशान
फाइल फोटो ( क्रेडिट - twitter )

आज बेस्ट बसों (BEST BUS) की हड़ताल का सातवां दिन है, लेकिन हड़ताल अब भी जारी है और आगे भी इसके होने के आसार दिखाई नही दे रहे हैं. क्योंकि शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यसचिव की अध्यक्षता में निगम संचालित के प्रबंधन और हड़ताल कर्मचारियों के बीच बैठक हुई और इस बैठक का नतीजा कुछ भी नहीं निकला इसलिए कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. इस हड़ताल का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. वहीं बेस्ट बसों के बंद होने का फायदा शेयरिंग रिक्शा और टैक्सी वाले उठा रहे हैं. वो जनता से शेयरिंग में मनमाना किराया ले रहे हैं. ट्रैवलिंग में रोज लोगों के 100 से 200 रुपये खर्च हो रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो गरीब जनता अपने वेतन का आधा हिस्सा ट्रैवलिंग में ही गवां देगी.

बेस्ट के 32000 कर्मचारी 8 जनवरी से लगातार हड़ताल पर हैं और 3200 बेस्ट बसें सड़कों पर नही चल रही हैं. यूनियन लीडर शशांक राव ने कहा है की वो हड़ताल तब जारी रखेंगे तब तक उनकी मांगे पूरी नही हो जाती हैं. हड़ताल को लेकर आज मुंबई हाई कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की जाएगी. बेस्ट बसों की हड़ताल थमेगी या जारी रहेगी ये हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद ही पता चलेगा. ऐसे में खबरें ये भी आ रही हैं कि ओला, उबर के ड्राईवर भी हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे हैं और अगर ऐसा हुआ तो आम जनता को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.