बेस्ट के बाद मुंबई मोनोरेल के कर्मचारियों ने भी दी हड़ताल की धमकी
मोनोरेल (Photo Credit: PTI)

मुंबई (Mumbai) की बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) बसों की हड़ताल (Strike) अभी जारी ही है और अब मुंबई मोनोरेल (Mumbai Monorail) के कर्मचारियों ने भी सैलरी न मिलने पर हड़ताल की धमकी दी है. मोनोरेल के कर्मचारियों ने समय पर वेतन की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने सैलरी बढ़ाने और ग्रेच्युटी पर स्पष्टता की मांग की है. मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) के लिए यह एक झटके की तरह है जिसने हाल ही में मोनोरेल नेटवर्क के परिचालक लार्सन एंड टुब्रो-स्कोमी इंजीनियरिंग कंसोर्टियम के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया था. एमएमआरडीए ने परियोजना को अपने हाथ में ले लिया था और इसका परिचालन और रखरखाव करने का भी फैसला किया था.

कर्मचारियों ने इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एमएमआरडीए को एक पत्र लिखा है. उधर, मोनोरेल के कर्मचारियों का कहना है कि दिसंबर महीने की सैलरी हमें अभी तक नहीं मिली है. कर्मचारियों का कहना है कि 10 जनवरी तक उनकी मांगे पूरी न होने पर वे हड़ताल पर चले जाएंगे. यह भी पढ़ें- आधार में नाम और पता बदलवाना हुआ महंगा, जानिए अब कितना शुल्क देना होगा

मोनोरेल के एक कर्मचारी ने बताया कि हमें नवंबर 2018 तक की सैलरी दी गई है और दिसंबर की सैलरी अभी तक मिलनी बाकी है. इसके अलवा पिछले पांच सालों से हमारी सैलरी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. हम इस मामले पर एमएमआरडीए की ओर से सकारात्मक जवाब का इंतजार कर रहे हैं.