मुंबई (Mumbai) के लोगों को सोमवार रात से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि अपनी मांगों की वजह से बेस्ट कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. हड़ताल से पहले बेस्ट (Best) प्रशासन और यूनियन के बीच बैठक हुई. यूनियन लीडर शशांक राव कहना है कि प्रशासन की ओर से बैठक सिर्फ एक छलावा है. पिछले डेढ़ साल से ग्रैच्युटी और सैलरी से जुड़े मुद्दों को नजर अंदाज किया जा रहा है.
बेस्ट यूनियन लीडर ने कहा है कि जब तक उनकी मांगों को लेकर को ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे तब तक हड़ताल नहीं टलेगी. बेस्ट के कर्मचारियों के मुद्दों पर हफ्ते में दो बार मीटिंग रखने की बात कही गई थी. जिसके अंतर्गत 7 जनवरी को पहली और 8 जनवरी को दूसरी मीटिंग होनी थी. आज यानी 7 जनवरी की मीटिंग में बात नहीं बनी. इसलिए यूनियन लीडर शशांक राव की टीम 7 जनवरी की शाम से हड़ताल पर जाने के लिए तैयार है.
हड़ताल पर जाने वाली बात पर बेस्ट प्रशासन ने सर्क्युलर जारी कर सभी कर्मचारियों को 7 जनवरी को छुट्टी न देने का आदेश दिया है. इस सर्क्युलर में कहा गया है यदि कोई कर्मचारी यूनियन द्वारा 7 जनवरी की रात से घोषित हड़ताल में शामिल होगा, तो उस पर मेस्मा के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें महाराष्ट्र सरकार ने 4 जनवरी को बेस्ट की दो सर्विस को मेस्मा के अंतर्गत शामिल किया है. इसमें इलेक्ट्रिक सप्लाइ और ट्रांसपोर्ट की सर्विस है.