बेस्ट बसों में यात्रा करनेवालों यात्रियों के लिए खुशखबरी है. मंगलवार को हुई एमएमआरटीए मीटिंग में बेस्ट बसों के किराए में कमीका प्रस्ताव पास हो चुका है. अब आम जनता को ज्यादा किराए से जल्द ही राहत मिलेगी. गुरूवार 28 जून को इस प्रस्ताव पर बीएमसी की मुहर लग सकती है. एमएमआरटीए (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) की मंजूरी मिलने के बाद इसे जुलाई महीने से लागू किया जा सकता है. कमेटी द्वारा मंजूर किए गए प्रस्ताव में शुरुआती 5 किलोमीटर के सफर के लिए न्यूनतम किराया 8 रुपए से घटाकर 5 रुपए किया गया है और अधिकतम किराया 20 रुपये रखा गया है. बेस्ट की एसी बसों का किराया भी घटाया गया है. एसी बसों का न्यूनतम किराया 20 रूपये घटाकर 6 रूपये और अधिकतम 25 रूपये कर दिया गया है. कमेटी की मंजूरी के बाद अब बिना एसी वाली बसों में किराया 5, 10, 15 और 20 रुपए होगा. जबकि एसी बसों में किराया 6, 13, 19 और 25 रुपए होगा. लेकिन अभी एसी बसों के किराए की कमी के प्रस्ताव को मंजूरी मिलना बाकी है. बेस्ट के कर्मचारी ने बताया कि कम किरायों के लागू होने की तारीख बाद में सूचित की जाएगी.
As promised, yesterday we undertook historic reforms in Mumbai’s BEST public transport system, making it more comfortable, accessible and affordable for all than anytime earlier. This thread will tell you more about the decision taken by the BEST committee (1/n)
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 26, 2019
Now, the fares will be:
Upto 5kms: Non AC ₹5 | AC ₹6
Upto 10kms: Non AC ₹10 | AC ₹13
Upto 15kms: Non AC ₹15 | AC ₹19
More than 15kms: Non AC ₹20 | AC ₹25
(2/n)
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 26, 2019
बता दें कि बेस्ट के पास कुल 3,337 बसे हैं जिनमें 120 डबल-डेकर भी शामिल हैं. बेस्ट अब तक इनके संचालन की लागत भी वसूलने में विफल रही है और पिछले कुछ वर्षों में इसकी राइडरशिप
45 लाख से 27 लाख तक गिर गई है. यह मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में 483 मार्गों का संचालन करता है और इसकी रोजाना हानि लगभग 2 करोड़ रुपये है.
ट्रांसपोर्ट एक्सपोर्ट फोरम “अमची मुंबई - अमची बेस्ट” कमिटी ने इस कदम का स्वागत किया है. वरिष्ठ BEST समिति के सदस्य रवि राजा ने इस निर्णय की सराहना की, लेकिन प्रशासन को याद दिलाया कि किराया घटाने के कारण बेस्ट को 125 करोड़ रुपये का वार्षिक नुकसान सहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि “मुझे उम्मीद है कि BEST के पास खुद को आर्थिक रूप से मदद करने की योजना है. सभी मार्गों पर बसों को कुशलतापूर्वक चलाने के लिए यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए जाने चाहिए और बंद किए गए बसों फिर से शुरू किया जाएगा.