मुंबई. 21 सितंबर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच मुंबई में सोमवार एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई. बताना चाहते हैं कि मुंबई (Mumbai) के ईस्टर्न एक्सप्रेसवे (Eastern Express Highway) पर एक अजगर (Python) अचानक एक गाड़ी के टायर में घुस गया जिसके चलते आधे घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा. जानकारी के अनुसार आठ फिट लंबा अजगर ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर सोमैया मैदान की तरफ से आया और एक कार में घुस गया.
वहीं अजगर के कार में घुसने की खबर जैसे ही चालक को लगी वह कार को बीच सड़क पर छोड़कर तुरंत बाहर आ गया. जिसके बाद तुरंत पुरे वाकये की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने जहां पहुंच कर ट्रैफिक को कंट्रोल किया. इस दौरान एनिमल रेस्क्यू एसोसिएशन भी मौके पर पहुंचा. साथ ही अजगर को निकालने की कोशिश शुरू की. यह भी पढ़ें-Python Viral Video: कई सालों से नर अजगर से दूर रहने के बावजूद 62 वर्षीय मादा अजगर ने दिए 7 अंडे, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग
ANI का ट्वीट-
Maharashtra: An 8-ft-long python was rescued from under a car by snake catchers, on Eastern Express Highway in Mumbai today. Traffic halted on the stretch for sometime. The snake was handed over to the forest department which later released it in a forest in Thane district. pic.twitter.com/aRgBif62df
— ANI (@ANI) September 21, 2020
वहीं मौके पर पहुंची टीम को कार से अजगर को निकालने में आधे घंटे का समय लग गया. साथ ही उसे पकड़कर एक बोरे में डाला गया और वन विभाग के दफ्तर ले जाया गया. जब तक अजगर को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया चली तब तक ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बाधित रहा.