Mumbai Airport Bomb Threat: मुंबई इंटरनेशल एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक हफ्ते में दूसरी थ्रेट

देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मंगलवार को एक फोन कॉल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब ऐसी धमकी प्राप्त हुई है.

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Photo Credits: File Image)

Mumbai Airport Bomb Threat:  देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मंगलवार को एक फोन कॉल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली.  एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब ऐसी धमकी प्राप्त हुई है. धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, फोन पर धमकी देने वाले संदिग्ध के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

एक हफ्ते में दूसरी थ्रेट

इससे पहले, 17 मई को भी हवाई अड्डे को बम की धमकी मिली थी. उसी दिन ताजमहल पैलेस होटल को भी बम विस्फोट की धमकी दी गई थी. यह धमकी मुंबई एयरपोर्ट पुलिस के ईमेल के जरिए भेजी गई थी.इसके बाद पुलिस हाई अलर्ट पर चली गई और पूरे क्षेत्र की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. यह भी पढ़े: Punjab and Haryana High Court Received Bomb Threat: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को बम रखे जाने की धमकी का मेल मिला, पुलिस ने तलाश शुरू की

ईमेल में दावा किया गया कि ताज होटल और मुंबई हवाई अड्डे को बम से उड़ाया जाएगा. इसमें आतंकी अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर को "अन्यायपूर्ण तरीके से फांसी" दिए जाने का हवाला देते हुए धमकी दी गई। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.

Share Now

\