मुंबई: अंधेरी के डांस बार पर छापा, 7 गिरफ्तार 5 महिलाओं को बचाया गया
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई: अंधेरी के एमआईडीसी (Andheri MIDC) एरिया के एक डांस बार पर छापेमारी के दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 5 महिलाओं को इस गोरखधंधे से बचाया गया. इस रेड की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार 29 दिसंबर को दी. पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि नाईट लवर्स बार (Night Lovers Bar) में महिलाओं से अश्लील डांस कराया जा रहा है. जिसके बाद शनिवार देर रात पुलिस ने अंधेरी के इंडस्ट्रियल क्षेत्र में छापा मारा. ज़ोन 10 के पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल (Ankit Goel) ने कहा, "हमने बार के मैनेजर, दो वेटर और चार ग्राहकों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच महिलाओं को बचाया गया है."

गिरफ्तार किए गए लोगों को भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें या शब्द) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. होटल, रेस्टोरेंट, बार रूम और महिलाओं की गरिमा की सुरक्षा अधिनियम में महाराष्ट्र निषेध के प्रावधानों के तहत भी आरोप लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: पुलिस ने पब से बचाई 32 लड़कियां, ये गंदा काम करने के लिए किया जाता था मजबूर

बता दें कि कुछ दिनों पहले मुंबई से सटे मीरा भायंदर इलाके में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. पुलिस ने गोवर्धन डांस बार पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 7 लड़कियों को छुड़ाया. इन लड़कियों को तहखाने में छिपाकर रखा गया था. यह छापेमारी रविवार 10 दिसंबर को तड़के की गई. इस छापेमारी में आर्केस्ट्रा बार मालिक, प्रबंधक और ग्राहकों सहित 42 लोगों को गिरफ्तार किया. इन 42 लोगों में 11 ग्राहक, बार मैनेजर, कैशियर, वेटर आदि शामिल हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों पर आईपीसी (IPC) की धारा 308, 294, 114, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.