
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार के साथ ही बीएमसी इस महामारी को रोकन लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रही है. लेकिन दिन प्रतिदिन मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में पिछले 24 घंटे में 751 नए मामले दर्ज किए हैं. इस तरफ मुंबई में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7625 हो गई है. वहीं पूरे महाराष्ट्र में यह महामारी शुक्रवार को 1008 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 11506 हो गई है.
वहीं एक दिन पहले गुरुवार को 471 संक्रमित लोग पाए गए थे. जिसके बाद शहर में कोविड -19 को लेकर पीड़ितों की संख्या बढ़कर 471 नए मामलों के साथ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,874 हो गई है. वहीं, शहर में 20 और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस को परास्त करने में अब भी दुनिया पीछे लेकिन मई में शुरू हो रही है गतिविधियां
751 new #COVID19 cases reported in Mumbai, taking the number of cases to 7625: Municipal Corporation Greater Mumbai pic.twitter.com/JtzOTSvrBr
— ANI (@ANI) May 1, 2020
इस महामारी से गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक आदि राज्य पीड़ित है. कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 589 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने सार्वजनिक और कार्य स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया. निकाय ने सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, शौच करने और कचरा फेंकने पर प्रतिबंध लगा दिया है. (इनपुट भाषा)