मुंबई: कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते संकट के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के अस्पतालों में एक के बाद एक बड़े हादसे हो रहे हैं. गुरुवार देर रात मुंबई से सटे विरार (Virar) स्थित एक हॉस्पिटल में आग लग गई. यह आग विरार के विजय वल्लभ हॉस्पिटल (Vijay Vallabh Hospital) के आईसीयू वॉर्ड (ICU Ward) में रात करीब 3.30 बजे लगी, जिसमें 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाया. COVID-19 की खतरनाक रफ्तार के आगे बेबस हुई जिंदगियां, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 568 तो दिल्ली में 306 मरीजों की हुई मौत.
विजय वल्लभ COVID केयर हॉस्पिटल के अधिकारी डॉ दिलीप शाह ने कहा, आईसीयू में आज तड़के करीब 3 बजे आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई. गंभीर हालत वाले 21 मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगी, साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
13 कोरोना मरीजों की मौत
Maharashtra | 13 people have died in a fire that broke out at Vijay Vallabh COVID care hospital in Virar, early morning today pic.twitter.com/DoySNt4CSQ
— ANI (@ANI) April 23, 2021
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने विजय वल्लभ COVID अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि इससे पहले नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीकेज की वजह से 24 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी. बुधवार को यहां जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक कर गया. प्रशासन का कहना है कि लीकेज की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई करीब आधे घंटे तक ठप हो गई थी, जिसकी वजह से वेंटिलेटर पर मौजूद 24 मरीजों की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र के कोरोना के 67 हजार 13 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना से 568 लोगों की मौत हुई है.