देश कोरोना महामारी (Corona Pandemic) जैसे गंभीर संकट से जूझ रहा है. हर रोज लाखों लोग कोरोना की घातक लहर की चपेट में आ रहे हैं तो वहीं हजारों मरीजों को जान भी गंवानी पड़ रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) की बात करें तो गुरुवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 67,013 नए मामले सामने आए. वहीं कोविड-19 से 568 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, आज तक राज्य में कुल 40,94,840 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से कुल 62,479 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को संक्रमण के 68,631 नए मामले आए थे जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है. राज्य में बुधवार को 67,468 मामले आए थे. महाराष्ट्र में कोरोना के 6,99,858 एक्टिव केस हैं. राज्य में आज 62,298 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, अभी तक कुल 33,30,747 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. यह भी पढ़ें- Maharashtra Lockdown News: महाराष्ट्र में कुछ दिनों में और सख्त होंगी पाबंदियां, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे अंतिम फैसला.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में 7,410 नए मामले आए हैं और संक्रमण से और 75 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में कोरोना के 83,953 एक्टिव केस हैं. वहीं, पुणे में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,841 नए मामले सामने आए हैं और 115 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. पुणे में कोविड-19 के 1,01,916 एक्टिव मामले हैं.
महाराष्ट्र में कोराना संक्रमण की स्थिति-
Maharashtra reports 67,013 new #COVID19 cases, 62,298 recoveries and 568 deaths in the last 24 hours
Total cases: 40,94,840
Active cases: 6,99,858
Total recoveries: 33,30,747 pic.twitter.com/TcOkDzEvm4
— ANI (@ANI) April 22, 2021
उधर, दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 26,169 नए मामले सामने आए हैं और 306 मरीजों की जान गई है. दिल्ली में संक्रमण की दर 36.24 फीसदी रही जो कि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक है. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,56,348 हो गई है. वहीं मृतकों की तादाद 13,193 हो गई है. दिल्ली में कोरोना के 91,618 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 8.51 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में भी बुरा है हाल-
Delhi reports 26,169 new #COVID19 cases, 306 deaths and 19,609 recoveries in the last 24 hours
Total cases: 9,56,348
Total recoveries: 8,51,537
Death toll: 13,193
Active cases: 91,618 pic.twitter.com/7wIAVT7Dp8
— ANI (@ANI) April 22, 2021
गौरतलब है कि गुरुवार को देश में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3,14,835 मामले सामने आए. इसी के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,59,30,965 हो गई जबकि 2104 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक इस महामारी की वजह से जान गंवो वालों की संख्या बढ़ कर 1,84,657 हो गई है.