Maharashtra Lockdown News: महाराष्ट्र में कुछ दिनों में और सख्त होंगी पाबंदियां, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे अंतिम फैसला
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) से महाराष्ट्र (Maharashtra) में हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा उठाये गए सख्त कदम के बावजूद यहां मरीजों के आने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के अधिकांश हॉस्पिटल में बेड की कमी के साथ ऑक्सीजन की किल्लत होने के कारण मृतकों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को एक दिन में 67,468 नए संक्रमित केस मिले हैं. जबकि अकेले आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रतिदिन 50 से अधिक मरीजों की मौत हो रही है. इस बीच संक्रमण की रफ्तार को काबू में करने के लिए राज्य सरकार ने आगे और सख्त कदम उठाने के संकेत दिए है. Indian Railways: पिछले 10 दिन में भारतीय रेल ने महाराष्ट्र से 432 और दिल्ली क्षेत्र से 1166 स्पेशल ट्रेनों का किया परिचालन

महाराष्ट्र में महामारी के निरंतर बढते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार और कड़े प्रतिबंध लागू करने पर विचार कर रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने गुरुवार को कहा “हम धीरे-धीरे कड़े लॉकडाउन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. आज प्रतिबंध बहुत बढ़ाए गए हैं, दो-चार दिन में प्रतिबंधों को और बढ़ाया जाएगा.”

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में आज रात आठ बजे से कई नए प्रतिबंध लागू हो रहे है, जो एक मई सुबह सात बजे तक जारी रहेंगे. एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय की और से जारी नई लॉकडाउन में कहा गया हैं की जनता को बिना किसी कारन के यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. ड्राईवर समेत केवल 50 प्रतिशत यात्रियों को निजी परिवहन की अनुमति होगी और खड़े रहकर सफर करने पर रोक होगी. नियम का पालन नहीं करने पर दस हज़ार रुपये का जुरमाना लगाया जाएगा. साथ ही सरकारी कार्यालयों में सिर्फ 15 प्रतिशत कर्मचारी ही रह सकते हैं. आवश्यक सेवा कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारी को काम करने की अनुमति होगी.

वहीं, लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए अत्यावश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारी या मेडिकल इमरजेंसी से जुड़े लोगों को उनके सही डॉक्यूमेंट दिखने पर ही टिकट दिया जाएगा. शादी के लिए हॉल में केवल 25 लोगों की उपस्थिति की अनुमति होगी, और इसके लिए सिर्फ दो घंटे का समय होगा. इस नियम का उल्लंघन करने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.

महाराष्ट्र में कोविड की गंभीर स्थिति बनी हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये है और व्‍यक्तियों की भी मृत्‍यु हुई है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 67,468 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,27,827 हो गई. इसके अलावा 568 रोगियों की मौत हो गई है. राज्य में 18 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 68,631 मामले सामने आए थे. 568 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 61,911 हो गई है. कल 54,985 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. महाराष्ट्र में अभी अच्तिबे मामलों की संख्या 6,95,747 है.