केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा, भारत मुस्लिमों के लिए स्वर्ग है. इस देश में उनके सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं. मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "सेकुलरिज्म और सौहार्द" भारत और भारतवासियों के लिए "पॉलिटिकल फैशन" नहीं बल्कि "परफेक्ट पैशन" है. इसी समावेशी संस्कार और पुख्ता प्रतिबद्धता ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को अनेकता में एकता के सूत्र में बांध रखा है. उन्होंने कहा, अल्पसंख्यकों सहित देश के सभी नागरिकों के संवैधानिक, सामाजिक, धार्मिक अधिकार भारत की संवैधानिक एवं नैतिक गारंटी है. किसी भी हालत में हमारी "अनेकता में एकता" की ताकत कमजोर नहीं हो सकती.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक बार फिर मुस्लिम समुदाय से रमजान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की. उन्होंने कहा, 'रजमान के पवित्र महीने की शुरुआत 24 अप्रैल से होने जा रही है. सभी धार्मिक नेताओं, धार्मिक और सामाजिक संस्थानों ने साथ मिलकर तय किया है कि सभी मुस्लिम समुदाय से ये अपील करेंगे कि घरों में ही रहकर इबादत करें, इफ्तार और अन्य रिवाजों को घरों में ही पूरा करें.
मुस्लिमों के लिए भारत स्वर्ग-
India is heaven for Muslims; their social, economic and religious rights are secure: Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi
— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2020
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'मुस्लिम समुदाय ने खुद ही ये निर्णय लिया है, जैसा कि उन्होंने शब-ए-बरात पर फैसला लिया था.'उन्होंने कहा, पूरा देश एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा, कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में हमें स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस , प्रशासनिक अधिकारियों, सफाईकर्मचारियों को सहयोग देना चाहिए, वे अपनी जान हथेली में लेकर हमारे स्वास्थ्य-सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं.
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अबतक 18, 601 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3251 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 47 मौतें और 1336 नए मामले सामने आए हैं.