Road Accident (Photo Credit: ANI)
शिवपुरी, 16 जनवरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक नगर के सात लोग कार से गुना से शिवपुरी जा रहे थे. इसी दौरान कोलारस के बदरवास के करीब कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार में कुल सात लोग सवार थे. यह भी पढ़ें : अयोध्या में 22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीतिक, प्रधानमंत्री पर केंद्रित : राहुल गांधी
हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि, तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल के अनुसार सभी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने शिवपुरी जा रहे थे तभी हादसा हो गया.













QuickLY