सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का वायनाड दौरा, उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार करेंगी सभा को संबोधित

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को वायनाड दौरे पर रहेंगी. प्रियंका गांधी बतौर सांसद शनिवार को पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र को संबोधित करेंगी.

Credit-(X, @AHindinews)

नई दिल्ली, 30 नवंबर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को वायनाड दौरे पर रहेंगी. प्रियंका गांधी बतौर सांसद शनिवार को पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र को संबोधित करेंगी. इस दौरान उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही वह दोनों एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह बैठक शनिवार को कोझिकोड जिले के थिरुवंबाडी विधानसभा क्षेत्र के मुक्कम में आयोजित की जाएगी. इसके बाद नीलांबुर के करुलई, वंडूर और एरानाड के एडवन्ना में क्रमश: दोपहर 2.15 बजे, दोपहर 3.30 बजे और शाम 4.30 बजे स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा. प्रियंका गांधी ने गुरुवार को लोकसभा के सदस्य के तौर पर संसद में शपथ ली. इस दौरान उनके एक हाथ में संविधान की किताब थी. यह भी पढ़ें : CWC मीटिंग में बोले राहुल गांधी, ‘एक्शन लीजिए खड़गे जी, महाराष्ट्र-हरियाणा की हार पर तय हो जवाबदेही

लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए. प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 4,10,931 मतों के भारी अंतर के साथ जीत हासिल की. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर विजय प्राप्त की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने लोकसभा में रायबरेली सीट से प्रतिनिधित्व करने का निर्णय लिया. इस फैसले के बाद वायनाड सीट खाली हो गई, जिस पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी.

Share Now

\