Madhya Pradesh: इंदौर में COVID-19 के कारण धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में नहीं शामिल हो सकेंगे 250 से अधिक लोग, प्रशासन ने जारी किया आदेश
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: ANI)

इंदौर:- देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस से फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है. जिसमें दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश का नाम शामिल है. इसके अलावा अन्य राज्यों में रोज कोरोना से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. अब सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि इस महामारी से कैसे लोगों को बचाया जाए. क्योंकि COVID-19 लगातार लोगों की जिंदगियां निगल रहा है. इसी कड़ी में नाईट कर्फ्यू को फिर लगा दिया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. इंदौर जिला प्रशासन ने COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसी भी धार्मिक / सामाजिक / सांस्कृतिक कार्यक्रम में 250 की संख्या में लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी है.

इंदौर जिला प्रशासन ने COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगर इससे अधिक व्यक्ति किसी धार्मिक / सामाजिक / सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो आयोजक के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके साथ आयोजकों को कार्यक्रम से जुड़ी पूरी जानकारी पहले स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर देनी होगी. बता दें कि मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना वायरस का असर इंदौर में देखा जा रहा है. इंदौर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 546 नये संक्रमित मिले हैं. यह जिले में इस महामारी के पिछले आठ महीने से जारी प्रकोप के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की सर्वाधिक तादाद है. A Suitable Boy Controversy: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'अ सुटेबल ब्वॉय' के किसिंग सीन को लेकर विवाद जारी, MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले-कुछ भी 'सुटेबल' नहीं.

ANI का ट्वीट:-

इंदौर में 546 नये मामलों के साथ ही जिले में कोविड-19 के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 37,661 हो गयी है. इनमें से 732 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में महामारी के मरीजों की मृत्यु दर 1.94 फीसद के स्तर पर है जो 1.46 प्रतिशत के मौजूदा राष्ट्रीय औसत के मुकाबले अधिक है. 35 लाख की आबादी वाले जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी.