A Suitable Boy Controversy: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'अ सुटेबल ब्वॉय' के किसिंग सीन को लेकर विवाद जारी, MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले-कुछ भी 'सुटेबल' नहीं
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Photo Credits-ANI Twitter)

भोपाल, 23 नवंबर. बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू और ईशान खट्टर की 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy)  में एक किसिंग सीन के चलते यह वेव सीरीज विवादों में घिर गई है. एक तरफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार लव जिहाद पर कानून बनाने जा रही है तो दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने पुरे विवाद के बीच मीडिया से बातचीत में कहा कि उसमें कुछ भी 'सुटेबल' मुझे नहीं लगा.

'अ सुटेबल ब्वॉय' में मंदिर परिसर में फिल्माए गए एक चुंबन के दृश्य पर  मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसमें कुछ भी 'सुटेबल' नहीं लगा मुझे. हमारे मंदिर के अंदर कोई भी चुंबन का दृश्य फिल्माया जाए और पीछे से रामधुन बजाई जाए मैं इसको अच्छा नहीं मानता, इसके लिए अन्य स्थान भी हैं. यह भी पढ़ें-A Suitable Boy: ईशान खट्टर और तब्बू की वेब सीरीज 23 अक्टूबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने विधि विभाग और गृह विभाग की आज बैठक बुलाई है और इस पर हम कानूनी रूप से क्या कर सकते हैं, विचार करेंगे. डीपीओ भोपाल और रीवा परस्पर आज ही बात करने वाले हैं और उसके बाद ही हम किसी निष्कर्ष पर आएंगे. वहीं वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय की बात करें तो इसे प्रसिद्द डायरेक्टर मीरा नायर ने बनाया हुआ है.