A Suitable Boy: ईशान खट्टर और तब्बू की वेब सीरीज 23 अक्टूबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी
'अ सूटेबल बॉय' ट्रेलर स्टील्स (Photo Credits: Youtube)

मीरा नायर (Mira Nair) निर्देशित वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) भारत में 23 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस वेब शो में ईशान खट्टर (Ishaan Khattar)और तब्बू (Tabu) लीड रोल में दिखाई देंगी. वेब सीरीज को पहले ही यूके और आयरलैंड में बीबीसी पर प्रसारित किया जा चुका है. यूएस, यूके, आयरलैंड, कनाडा और चीन को छोड़कर अब इसे 23 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा.

'अ सूटेबल बॉय' की कहानी उस दौर में सेट है, जब भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली ही थी. इसकी कहानी एक लड़की लता और उसकी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढ रही है. लता साहित्य की स्टूडेंट है. अपने परिवार के प्रति जि़म्मेदारियों और रोमांस की उत्सुकता के बीच लता भावनाओं के ऐसे सफर पर निकलती है, जहां दिलों के जुड़ने के साथ टूटने की चुभन भी है. उसकी जि़ंदगी में तीन पुरुष आते हैं, जो उसका दिल जीतने की कोशिश करते हैं. यह भी पढ़े:अ सुटेबल बॉय का ट्रेलर हुआ रिलीज, तब्बू और ईशान खट्टर के बीच का रोमांस देखकर रह जाओगे दंग

इस वेब शो में तान्या मानिकतला, रसिका दुगल, माहिरा कक्कड़, राम कपूर, गगन देव, विवेक गोम्बर, विवान शाह, शाहाना गोस्वामी, मिखाइल सेन, नमन दास, रणदीप हुड्डा, रणवीर शोरे, विजय वर्मा, कुलभूषण खरबंदा, विनोद पाठक विजय राज ने अभिनय किया है.