MP Election 2023: मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी  आज मध्‍य प्रदेश में 2 रैलियों को संबोधित करेंगे, प्रियंका गांधी रायपुर में करेंगी रोड शो
Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi Photo Credits: Twitter

नई दिल्ली, 14 नवंबर : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और पार्टी नेता राहुल गांधी कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी एक रोड शो करेंगी. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, पार्टी प्रमुख खड़गे मंगलवार को मध्य प्रदेश में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

वह दोपहर 12.30 बजे के बीच अपनी पहली रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.30 बजे तक सेवड़ा विधानसभा सीट के इंदरगढ़ कस्बे में और दूसरा श्योपुर विधानसभा सीट के मेला ग्राउंड में. इस बीच राहुल गांधी मध्य प्रदेश में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. वह सुबह 11.30 बजे विदिशा में अपनी पहली रैली और राज्य के टीकमगढ़ जिले के खड़गपुर में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे. यह भी पढ़ें : Gujarat: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुजराती नववर्ष के अवसर पर श्री पंचदेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें वीडियो

प्रियंका गांधी मंगलवार शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ के रायपुर में रोड शो करेंगी. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.