Video: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक सोसाइटी में रहनेवाले करीब 50 लोगों की तबियत दूषित पानी पीने से खराब हो गई है. जिसके कारण सोसाइटी में हडकंप मचा गया. इसमें महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा है. ये घटना ग्रेटर नोएडा के इको विलेज सोसाइटी की है. बताया जा रहा है की दो दिन पहले ही पानी की टंकी को साफ़ कराया गया था.
इसको केमिकल से साफ़ करवाया गया था. लेकिन थोड़ा बहुत केमिकल रह जाने की वजह से ये घटना हुई है. इस घटना के बाद बीमार बच्चों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. लोग पानी बाहर से मंगवा रहे है. ये भी पढ़े :Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में खुले में मांस बेचने की शिकायत, पुलिस ने कहा- होगी उचित कार्रवाई- VIDEO
दूषित पानी पीने से लोगों की तबियत हुई खराब
ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईको विलेज 2 सोसाइटी में दूषित पानी पीने से 50 से अधिक लोग हुए बीमार
सोसाइटी के लोगों का कहना है की 2 दिन पहले केमिकल से पानी की टंकी साफ करवाई थी
पानी की टंकी में केमिकल रह गया था, लोग बाहर से पानी मगाकर पी रहे है#GreaterNoida pic.twitter.com/8jkism0Ve6
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) September 3, 2024
पानी पिने के बाद बच्चों को और महिलाओं को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी और देखते ही देखते सोसाइटी के कई लोग बीमार पड़ते चले गए. फिलहाल सभी का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. इस घटना के बाद सोसाइटी अफरातफरी का माहौल बन गया है.