यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या पहुंची 100 के पार, 175 गिरफ्तार, ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Wikimedia Commons)

उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में कच्‍ची शराब पीने से हुई मौतों का सिलसिला जारी है. यह आंकड़ा अब 100 की संख्या पार कर चुका है. ताजा आंकड़े के मुताबिक, दोनों राज्यों में अब तक कुल 109 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत की संख्या 100 के पार जाने पर योगी सरकार की सख्ती के बाद प्रशासन ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसके लिए प्रसाशन ने 15 दिन का अभियान शुरू किया है. मामले में उत्‍तर प्रदेश सरकार ने अवैध शराब के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. सहारनपुर से लेकर गोरखपुर तक हुई कार्रवाई में 297 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सहारनपुर में अवैध शराब की भठ्ठियों से 36,100 किलो लहन (कच्चा पदार्थ), 250 लीटर कच्ची शराब और 60 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. साथ ही अकेले सहारनपुर में 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (National Security Act) लगाने की तैयारी कर रही है.

जहरीली शराब के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई में अब तक 400 लीटर से भी ज्यादा अवैध शराब जब्त की जा चुकी है और यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक यह मामला पूरा नहीं हो जाता. यह अभियान अगले पंद्रह दिनों तक चलेगा, जिसमें धरपकड़ के साथ-साथ अवैध शराब की भट्टियों पर छापेमारी की जाएगी. सरकार की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि जिस जिले में लापरवाही होगी, वहां के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी को इसका खामियाजा भुगतना होगा.