मानसून में एक हफ्ते की देरी, केरल में 8 जून को देगा दस्तक: मौसम विभाग
देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. कुछ हिस्सों हिस्सों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि मानूसन (Monsoon) की शुरुआत में एक हफ्ते की देरी हो सकती है और अब इसके 8 जून तक दस्तक देने की संभावना है. आम तौर पर मानसून एक जून को केरल (Kerala) में पहुंच जाता है और इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर चार महीने के बारिश के मौसम का आगाज होता है. आईएमडी (IMD) ने मानसून को लेकर बुलेटिन में कहा है, ‘‘उत्तर की तरफ धीरे-धीरे बढ़ने की अनुकूल संभावना के कारण आठ जून के आसपास केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत की उम्मीद है. अगले तीन चार दिनों में उत्तर-पूर्वी राज्यों के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के बढ़ने को लेकर अनुकूल स्थिति बनने की संभावना है.’’ मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा था कि सात जून को मानसून दस्तक दे सकता है.
बता दें कि देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. कुछ हिस्सों हिस्सों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इस बीच, मौसम की जानकारी रखने वाली एजेंसी स्काईमेट के मौसम विज्ञानी समर चौधरी ने बताया कि अगले 48 घंटों के अंदर केरल में मानसून पहुंच सकता है. हालांकि, इस साल मानसून कमजोर रहेगा. आम तौर पर दिल्ली-एनसीआर में जून के आखिरी सप्ताह तक मानसून पहुंचता है, लेकिन इस बार 10-15 दिन की और देरी से पहुंचेगा. यह भी पढ़ें- देशभर में गर्मी का कहर: राजस्थान के चुरू में तापमान 50 डिग्री पार, दुनिया के सबसे गर्म शहरों में भारत के 10 शहर
उधर, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंत्रालय के अधिकारियों को देश में मानसून की प्रगति और सूखे की स्थिति पर करीबी निगाह रखने को कहा. तोमर ने किसानों के साथ सम्पर्क बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय स्तर की संस्थाओं को मजबूत और राज्य सरकारों के साथ और अधिक समन्वय बनाने की जरूरत पर बल दिया.
भाषा इनपुट