Monsoon 2022: गुजरात-महाराष्ट्र और MP में आफत की बारिश, 24 घंटे में 18 लोगों की मौत
गुजरात में बाढ़ (Photo: ANI)

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में बारिश कहर देखने को मिल रहा है. कई लोगों की मौत हो गई तो सैकड़ों लोगों के घर जलमग्न हो गए उन्हें अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. महाराष्ट्र, गुजरात के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है. वहीं मध्य प्रदेश में भी बारिश पाना रौद्र रूप दिखा रही है. तीनों राज्यों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में वर्षा के कारण हुए हादसों में पिछले 24 घंटों में छह बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई तथा हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. Gujarat Rains: मूसलाधार बारिश से गुजरात का बुरा हाल, राजकोट सिविल अस्पताल में भरा पानी.

महाराष्ट्र

मुंबई, ठाणे और रायगढ़ और पालघर के कुछ हिस्सों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मुंबई में अगले दो से तीन दिनों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार जारी भारी बारिश के कारण हुए हादसों में तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और बाढ़ग्रस्त इलाकों से 95 लोगों को बचाया गया है.

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए नासिक, पालघर और पुणे जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के पुणे जिले के चाकन इलाके में मंगलवार को पानी से भरे गड्ढे में चार से आठ साल के तीन भाई-बहनों की डूबने से मौत हो गई. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मंगलवार को बाढ़ में एक पुल से एक एसयूवी वाहन के बह जाने के कारण मध्य प्रदेश के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग लापता हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

ठाणे नगर निगम की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि दोपहर को राबोडी स्थित रहमत नगर इलाके में एक मकान का एक हिस्सा ढह गया, लेकिन इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सोयतखुर्द में मंगलवार दोपहर बिजली गिरने से एक शासकीय स्कूल के तीन छात्रों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गये.

गुजरात

गुजरात के कई हिस्सों में मंगलवार को भी भारी बारिश जारी रही और पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में और छह लोगों की जान चली गई. अधिकारियों के अनुसार राज्य में बारिश संबंधी घटनाओं में एक जून से अभी तक 69 लोगों की जान जा चुकी है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सौराष्ट्र क्षेत्र के वलसाड, नवसारी, सूरत, तापी, डांग, नर्मदा, छोटा उदयपुर जिलों के साथ-साथ कच्छ, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका और मोरबी में बुधवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.

नवसारी जिले में भारी बारिश जारी रहने से पूर्णा तथा अम्बिका नदियां उफान पर हैं, जिससे कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है.

दिल्ली 

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को उमस भरी गर्मी से राहत लेकर आई बारिश के बाद भारतीय मौसम विभाग ने आज (13 जुलाई) सुबह के लिए राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है.