आयरलैंड की टीम की अगुवाई गेबी लुइस करेंगी. उनके साथ ओपनिंग में सारा फोर्ब्स मैदान संभालेंगी. मिडिल आर्डर में लौरा डेलानी, लिया पॉल और ऑर्ला प्रेंडरगास्ट मुख्य बल्लेबाज होंगी. ऑलराउंडर अर्लीन केली और जॉर्जिना डेम्पसी टीम को मजबूती देंगी. गेंदबाजी आक्रमण में फ्रेया सार्जेंट और ऑर्ला प्रेंडरगास्ट तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगी.
...