IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में इन टीमों को मिल जाएंगे नए कप्तान, जानें कौन है दावेदारी की लिस्ट में सबसे आगे
IPL trophy (Photo credit: X @IPL)

Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुआ. इस दो दिनों की नीलामी की 182 खिलाड़ी 639.15 करोड़ रुपये में बिके. आईपीएल के इतिहास में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) महंगे खिलाड़ी बने. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. पंजाब किंग्स (PBKS) ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं नीलामी के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों के ऊपर बड़ी बोली. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को आरसीबी (RCB) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. Which IPL Team Is Yuzvendra Chahal Playing? आईपीएल 2025 में इस टीम के लिए खेलेंगे युजवेंद्र चहल! दिग्गज गेंदबाज के आंकड़े देख कहेंगे 'वाह'

यह साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होगा. सबसे पहले फरवरी के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मार्च में आईपीएल का आगाज हो जाएगा. इस बार भी आईपीएल में दस टीमें नजर आएंगी, लेकिन खास बात यह है कि कई टीमें इस बार नए कप्तानों के साथ खेलेंगी. चलिए देखते हैं कि इस बार कौन सी टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेंगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स: पिछली बार की चैंपियन केकेआर की टीम इस बार नए कप्तान के साथ नजर आएगी, क्योंकि श्रेयस अय्यर अब टीम का हिस्सा नहीं हैं. टीम के पास अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और क्विंटन डी कॉक जैसे अच्छे विकल्प हैं. हालांकि, भारतीय खिलाड़ी इस रेस में सबसे आगे है. अंजिक्य रहाणे या वेंकटेश अय्यर में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है.

पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स की टीम इस बार मेगा ऑक्शन से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी थीं. इस बार मेगा ऑक्शन में टीम ने नए चेहरों पर दांव लगाया है और उन्हें टीम में शामिल किया है. सबसे ज्यादा उम्मीदें श्रेयस अय्यर से हैं. श्रेयस अय्यर ने पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाया था और अगर उन्हें पंजाब की कप्तानी मिल सकती है. इस बार की नीलामी में टीम ने श्रेयस अय्यर को सबसे ज्यादा पैसे देकर टीम में शामिल किया है.

दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम में शामिल किया हैं. ऋषभ पंत अब टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को मिल सकती है. केएल राहुल का रिकॉर्ड शानदार रहा है. केएल राहुल ने पहले भी कप्तानी की है.

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत ने दिल्ली का दामन छोड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मे शामिल हो गए है. लखनऊ ने ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगाई. लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ खर्च कर के अपनी टीम का हिस्सा बनया है. आगामी सीजन में ऋषभ पंत को कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. ऋषभ पंत के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है.

बता दें कि इस बार आईपीएल में कुछ टीमें नए कप्तानों के साथ नजर आने वाली हैं, जिससे टूर्नामेंट का मजा दोगुना हो जाएगा. पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और लखनऊ जैसी टीमें अपने नए कप्तान के साथ क्या कमाल करती हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.